शासकीय सेवक को सेवानिवृत्ति पर शीघ्र मिल सकेगा जीपीएफ का पैमेंट जीपीएफ के अंतिम भुगतान की नवीन ऑनलाईन व्यवस्था के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न
शासकीय सेवकों के सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान की वर्तमान व्यवस्था के स्थान पर जीपीएफ के अंतिम भुगतान की नवीन ऑनलाईन व्यवस्था प्रदेश में लागू की गई है। कलेक्टर मार्गदर्शन के निर्देशानुसार उक्त नवीन व्यवस्था की जानकारी देने के लिये ई-दक्ष केन्द्र में जिले के सभी शासकीय कार्यालयों के आहरण संवितरण अधिकारियों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरूवार एवं शुक्रवार को दो सत्रों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला कोषालय अधिकारी मान सिंह डामर एवं जिला कोषालय कार्यालय के प्रोग्रामर लाल सिंह नरगेश ने जीपीएफ के अंतिम भुगतान की ऑनलाईन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रितेश मालवीय, वीरेंद्र सिंह गिरासे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। प्रशिक्षण में बताया कि कार्यालय आयुक्त कोष एवं लेखा के निर्देशानुसार आईएफएमआईएस साफ्टवेयर पर सामान्य भविष्य निधि के अंतिम रूप से भुगतान हेतु नवीन व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था आज से ही प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्ति के चार माह पूर्व जीपीएफ कटौत्रा बंद होते ही आईएफएमआईएस में जीपीएफ फाइनल पैमेंट का ऑप्शन इनेबल हो जायेगा। आईएफएमआईएस में जीपीएफ पासबुक, जीपीएफ स्लीप आदि आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर प्रकरण ऑनलाईन सब्मिट करना होगा। इस नवीन व्यवस्था से शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति पर शीघ्र ही जीपीएफ राशि का फाइनल पैमेंट प्राप्त हो सकेगा।