यूनियन कार्बाईड का निष्पादन
माननीय उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा रीट याचिका क्रमांक 2802/2004 (आलोक प्रताप सिंह विरुद्ध यूनियन ऑफ इंडिया एवं अन्य) में 18 फरवरी को पारित आदेशानुसार युनियन कार्बाईड के अपशिष्ट का प्रथम ट्रायल रन 27 फरवरी से मेसर्स पीथमपुर इंडस्ट्रीयल वेस्ट मैनेजमेंट प्रा.लि., पीथमपुर द्वारा संचालित इंसीनरेटर में किया जा रहा है। यूनियन कार्बाईड की फीडिंग 28 फरवरी को अपराहन्ह 03:00 बजे से 135 किलोग्राम / घण्टे की दर से की जा रही है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित एसओपी के अनुसार अपशिष्ट का डिस्पोजल कराया जा रहा है। डिस्पोजल के दौरान केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारीयों द्वारा मॉनिटरींग एवं निगरानी कार्य किया जा रहा है।
मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया कि शनिवार एक मार्च को अपरान्ह 03:00 बजे तक 3240 किलोग्राम अपशिष्ट का दहन किया जा चुका है। अपशिष्ट के साथ लगभग 3240 किलोग्राम लाईम भी मिलाकर दहन किया जा चुका है। फ्लू गैसेस की सफाई हेतु लगभग 3.6 टन लाईम, 1.8 टन एक्टीवेटेड कार्बन तथा 24 किलोग्राम सल्फर का उपयोग किया गया। अपशिष्ट दहन हेतु लगभग 400 से 500 प्रतिघण्टे डीजल की खपत हो रही है। अपरान्ह 03:00 बजे तक लगभग 21000 लीटर की खपत हो चुकी है। अपशिष्ट के दहन के दौरान चिमनी से हो रहे इमीशन की लगातार मॉनिटरींग की जा रही है, जिसके लिये ऑनलाईन कन्टीन्युअस इमीशन मॉनिटरींग सिस्टम (CEMS) संचालित है। चिमनी से उत्सर्जन निर्धारित मानक सीमा के भीतर पाये जा रहे है।