स्व सहायता समूहों ने तैयार किए बाग प्रिंट स्टेशनरी आइटम, राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होगा प्रदर्शन
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक चौधरी को एनआरएलएम की कार्यक्रम अधिकारी अपर्णा पांडे द्वारा बाग प्रिंट कपड़ों से बने स्टेशनरी आइटम सौंपे गए। स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने की पहल धार जिले के बाग विकासखंड में गठित स्वयं सहायता समूहों में 78 परिवारों को जोड़कर उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। ये परिवार परंपरागत रूप से बाग प्रिंट कपड़ों की छपाई और विक्रय का कार्य कर आजीविका चला रहे थे। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (छत्स्ड) द्वारा इन्हें पहले सिलाई कार्य से जोड़ा गया, जिससे इनकी उत्पादकता बढ़ी। बाग प्रिंट स्टेशनरी आइटम का नवाचार बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए बाग विकासखंड में 30 स्वयं सहायता समूह सदस्यों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में बाग प्रिंट कपड़ों से स्टेशनरी आइटम जैसे डायरी, फाइल फोल्डर, कार्ड/पेन होल्डर, हैंडबैग, पर्स आदि तैयार करने का कौशल सिखाया गया। कलेक्टर ने दिया सुझाव बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सुझाव दिया कि जिला बुरहानपुर में केले के रेशे से तैयार कागज का उपयोग कर डायरी बनाई जा सकती है। इससे अंतर-जिला समूह समन्वय को बढ़ावा मिलेगा और नए उत्पादों के विकास में सहयोग मिलेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होगा प्रदर्शन और विक्रय इन तैयार उत्पादों को 8 मार्च को होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदर्शन और विक्रय हेतु भेजा जाएगा। यह पहल स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराने और उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।