बंद करे

राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा महिलाओं और बच्चों के क्षेत्र में समाज सेवा सुरक्षा वीरता एवं साहसिक कार्यों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है। जिसमें वन स्टाप सेंटर धार की परामर्शदाता (काउंसलर) चेतना राठौर को परामर्श द्वारा परिवारों में समझौता करने के उल्लेखनीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सम्मानित किया गया।   इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री  निर्मला भूरिया, ग्रामीण एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद आलोक शर्मा विधायक भगवान दास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा , महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी एवं आयुक्त सोफिया फारूकी अली भी शामिल हुए थे । इसके लिए महिला एवं बाल विकास धार जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन, सहायक संचालक भारती डांगी, वन स्टॉप सेंटर प्रशासक ज्योत्सना सिंह ठाकुर एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी।

"> ');