बंद करे

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

जिले में भू-अभिलेख से संबंधित शासन की महत्वपूर्ण योजना फार्मर आईडी बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पटवारियों और सर्वेयरों को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इनमे रामचन्द्र बामनिया, पटवारी ग्राम देदला तहसील धार द्वारा 638 , वेलसिंह मोरी पटवारी ग्राम खेरवाजागीर तहसील मनावर द्वारा 297,  रीया सिदगौर, पटवारी ग्राम अतरसुमा तहसील डही द्वारा 339  तथा सर्वेयर धारसिंह मुनिया ग्रसम टिमायची, तहसील सरदारपुर  द्वारा 348, सरदारसिंह अलावा ग्राम टेमरिया, तहसील डही द्वारा 284 व नरेन्द्रसिंह सांखला ग्राम कलसाडाबुजुर्ग, तहसील धार द्वारा 262 फार्मर रजिस्ट्री तैयार कर सम्मानित हुए।

"> ');