बंद करे

शांति समिति की बैठक सम्पन्नरू होली, रंगपंचमी और ईद के त्योहारों को परंपरानुसार मनाए जाने का निर्णय

आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण और व्यवस्थित रूप से मनाने के लिए मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने की, जबकि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एएसपी गीतेश कुमार गर्ग, एसडीएम रोशनी पाटीदार सहित प्रशासनिक अधिकारी और समिति सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी त्योहार परंपरागत रूप से मनाए जाएंगे, और नगर में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहेंगी। आगामी त्योहारों में 13 मार्च को होलिका दहन, 14 मार्च को धुलेंडी, 19 मार्च को रंगपंचमी, 30 मार्च को गुड़ी पड़वा और 1 अप्रैल को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी। सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए गए कि होलिका दहन स्थलों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। विद्युत तार, केबल लाइन, और संकीर्ण मार्गों के पास होलिका दहन न किया जाए। दहन स्थलों पर मिट्टी डलवाकर सुनिश्चित किया जाए कि डामर सड़क खराब न हो। हरे वृक्षों की कटाई पर रोक रहेगी। नगरपालिका को पर्याप्त सफाई और निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए त्योहारों के दौरान किसी को जबरन रंग न लगाया जाए, जबरन चंदा वसूली पर रोक रहेगी, और किसी भी सार्वजनिक या निजी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाया जाए।हानिकारक रासायनिक रंगों के उपयोग पर पाबंदी रहेगी।होली, रंगपंचमी और ईद के दौरान फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं सक्रिय रहेंगी।ईद के दौरान भी शांति समिति के सदस्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने में सहयोग करेंगे।कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने नागरिकों से अपील की कि सभी त्योहारों को आनंद और सौहार्द के साथ मनाएं, लेकिन किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या असामाजिक गतिविधियों से बचें। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और किसी भी अप्रिय घटना की आशंका पर तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित किया जाए।बैठक में शांति समिति के सदय नारायण सिंह गरासिया के निधन पर मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।

"> ');