बंद करे

विद्यार्थियों का डिजिटल मार्केटिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में विद्यार्थियों का डिजिटल मार्केटिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस बघेल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आज का युग डिजिटल मार्केटिंग का है एवं सभी बच्चे वर्तमान तकनीकी से अवगत है, डिजिटल मार्केटिंग को अपना कर आर्थिक उपार्जन अच्छी तरीके से कर सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित पी.एम. उषा नोडल अधिकारी, डॉ. जे. के. सागोरे, डॉ. आर. एस. मण्डलोई, डॉ. राइकू जमरा, डॉ. राजेश मेड़ा ने भी मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में इंदौर से आऐ प्रशिक्षक मनीष त्रिवेदी एवं मनीषा त्रिवेदी ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, वेबसाइट स्ट्रक्चर विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक सेडमैप के जिला समन्वयक प्रकाश तिलक ने कहा कि उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम दो सप्ताह तक चलेगा और प्रशिक्षण में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।

"> ');