सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने हेतु जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं एवं नशा मुक्ति अभियान के प्रति जन जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रथ संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाना और नशे के दुष्प्रभावों को लेकर समाज में चेतना लाना है। जिससे अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। जागरूकता रथ को शुक्रवार एडीएम अश्विनी रावत, संयुक्त कलेक्टर जगदीश मेहराएवं एसडीएम दिपक चौहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया। यह रथ जिले की जनपद पंचायतों में भ्रमण कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।