प्लेसमेंट ड्राइव में 7 युवाओं का चयन
प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी जितेन्द्र सिंह बदनोरा ने बताया कि मे शासकीय आईटीआई धार में शुक्रवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया/ जिसमें वॉल्वो आयसर पीथमपुर द्वारा साक्षात्कार के माध्यम 7 युवाओं का चयन किया गया। कम्पनी के एच.आर ने बताया कि बस एवं मेस फेसिलिटी प्रदान की जावेगी। संस्था के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार राजोरिया ने चयनित युवाओ को नियुक्ति पत्र प्रदान किये एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट ड्राइव मे संतोष साकेत, संजय पाल, चन्द्रमा पाल, योगेन्द्र सोलंकी, दिनेश अहिरवार, ईश्वरी देवी ने सहयोग किया।