जिले के प्राथमिक विद्यालयों में 29 मार्च को होगा एफएलएन मेले का आयोजन पालकों और समुदाय की सहभागिता से बच्चों को मिलेगा बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान
जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी) मेले का आयोजन 29 मार्च को किया जाएगा। यह मेला राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत “निपुण भारत” पहल के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य 2027 तक देशभर में सभी बच्चों को बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान में दक्ष बनाना है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार भी “निपुण भारत” के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास कर रही है। इस अभियान में पालकों और समुदाय की सहभागिता को अत्यधिक महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि बच्चे दैनिक जीवन के क्रियाकलापों के माध्यम से घर पर भी प्रारंभिक साक्षरता और गणितीय अवधारणाओं को बेहतर ढंग से सीख सकते हैं।एफएलएन मेले का उद्देश्य बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को मजबूत बनाना,पालकों और समुदाय को शिक्षा में सक्रिय रूप से जोड़ना,शिक्षा को रोचक और व्यावहारिक तरीके से प्रस्तुत करना,सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना शामिल है। शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में दो चरणों में आयोजित किए जा रहे एफएलएन मेले का पहला चरण 11 जनवरी को पूरा हो चुका है, जबकि दूसरा चरण 29 मार्च को आयोजित किया जाएगा।कलेक्टर ने विद्यालयों के शिक्षकों और प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मेले को शिक्षाप्रद और आकर्षक बनाने के लिए विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जाएँ, जिससे बच्चों को खेल-खेल में सीखने का अवसर मिले।एफएलएन मेले के माध्यम से न केवल बच्चों को शिक्षण में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा, बल्कि पालकों को भी इस प्रक्रिया में सहभागी बनाकर शिक्षा को अधिक प्रभावी और व्यावहारिक बनाया जाएगा।