दुग्ध उत्पादन एवं नस्ल सुधार हेतु प्रतियोगिता का आयोजन 4 अप्रैल को
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 ”प्रदेश की मूल गौवंशीय नस्ल एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों हेतु पुरस्कार योजना” का क्रियान्वयन 2 से 8 अप्रैल 2025 के मध्य किया जाना है। जिसमें जिले की मूल गौवंशीय नस्ल एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादन एवं नस्ल सुधार हेतु प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड स्तर पर 4 अप्रैल तक होगी। तत्पश्चात् विकासखंड स्तरीय 5, 6 व 7 अप्रैल को प्रतियोगिता के तहत 3 समय का दुग्ध उत्पादन रिकार्ड होगा। जिसका संकलन समस्त विकासखंडों से प्राप्त कर उपत्पाद का परिणाम जिले स्तरीय प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से हितग्राहियों को पुरस्कृत किया जाऐगा,। इसके बाद राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पात्र हितग्राहियों को पुरस्कृत किया जाऐगा।