बंद करे

अवैध खनिज परिवहन, उत्खनन व भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई, 7 वाहन जब्त

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रशासन ने अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान ग्राम सागोर, संजय जलाशय (पीथमपुर) और मनावर क्षेत्र में छापेमारी कर 7 वाहनों को जब्त किया गया। खनिज अधिकारी आरके कनेरिया ने बताया कि खनि निरीक्षक संदेश पिपलोदिया और रमेश सोलंकी के नेतृत्व में खनिज विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। इस दौरान 4 डंपर गिट्टी, 2 डंपर रेत और 1 डंपर कोयला जब्त किया गया। वाहनों को थानों में खड़ा किया गया इनमें पुलिस थाना सागोर 2 डंपर,पुलिस थाना मनावर 3 डंपर,पुलिस चौकी संजय जलाशय 2 डंपर शामिल हैं। प्रशासन ने वाहन मालिकों और चालकों के खिलाफ म.प्र. खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियम 2022 के तहत आर्थिक दंड की कार्रवाई शुरू कर दी है।प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

"> ');