पोषण पखवाड़ा 8 से 22 अप्रैल तक, पोषण पखवाड़ा सम्बन्धी बैठक सम्पन्न
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु शुक्रवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुभाष जैन की उपस्थिति में एकीकृत बाल विकास परियोजना कुक्षी की समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना की समस्त आंवा कार्यकर्ता, परियोजना अधिकारी एवं समस्त पर्यवेक्षक एवं पोषण ट्रेकर के ब्लॉक को-आर्डिनेटर उपस्थित रहे। बैठक में श्री जैन द्वारा आंवा कार्यकर्ताओं को पोषण पखवाडा अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों के लिए विस्तृत रूप से निर्देशित किया गया। बताया गया कि पोषण अभियान अंतर्गत प्रतिदिन की गतिविधियां आयोजित की जाना है, जिसकी थीम जैसे जीवन के प्रथम 1000 दिवस केद्रित गतिविधियां, पोषण ट्रेकर में लाभार्थी मॉड्यूल को लोकप्रिय बनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार, सी-सेम समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन, बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने पर बल देना आदि उपरोक्त थीम के अतिरिक्त विभिन्न अभिसरण विभागों के समन्वयक से पोषण पखवाडा के दौरान आंवा केन्द्र सेक्टर परियोजना एवं जिला स्तर की गतिविधियों में स्थानीय पोषण संसाधनों को बढावा देने हेतु प्रशिक्षण, सामुदायिक जागरूकता और पोषण संवेदनशील कार्यकम आंवा केन्द्रों में वर्षा जल संरक्षण सतत, खाद्य प्रणाली को बढावा देना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही प्रतिदिन होने वाली गबिविधियां आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया । साईकिल रैली, युवा रैली, पोषण रैली, वर्षा जल संचयन गतिविधि, कुपोषण निवारण संगोष्ठी, खाद्य विविधता, मोटे अनाज को बढावा देना, बच्चों, किशोरियों मं एनीमिया की रोकथाम हेतु गविधियां आयोजित करना एवं डायरिया प्रबंधन एवं वॉश व्यवहार संबंधित गतिविधि आदि, बच्चों में मोटापा कम करने के उद्देश्य से स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने विषयों पर विस्तृत चर्चा कर निर्देशित किया गया।