गेहूं पंजीयन की अवधि बढ़ी, किसान 9 अप्रैल तक करा सकेंगे पंजीकरण
रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 से बढ़ाकर 9 अप्रैल 2025 कर दी गई है। अब तक कुल 24,985 किसानों ने पंजीयन करवाया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 87% ही है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे समय रहते अपने नजदीकी पंजीयन केंद्र पर जाकर पंजीयन करवा लें, ताकि उन्हें समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके। 15 मार्च 2025 से जिले के 66 उपार्जन केंद्रों पर गेहूं खरीदी प्रारंभ हुई। न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2425 प्रति क्विंटल और बोनस: ₹175 प्रति क्विंटल है।