बंद करे

पेसा नियम से ग्राम सभा को मिलने वाले अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी

धार जिला जनपद पंचायत तिरला में मध्यप्रदेश पंचायत अनुबंध (अनुसूचित क्षेत्र पर विस्तार) नियम 2022 पेसा एक्ट के अंतर्गत ग्राम पंचायत मवडीपुरा के कालापाठा मजरा में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पेसा जिला समन्वयक  दिलीप मछार  द्वारा पेसा नियम से ग्राम सभा को मिलने वाले अधिकार जल,जंगल,जमीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। तत्पश्चात उपस्थित मतदाताओं की सर्वसम्मति से  रमेश पिता मोहन जामनिया को ग्राम सभा अध्यक्ष नियुक्त कर नवीन ग्राम सभा का गठन हेतु प्रस्ताव तैयार किया एवं ब्लेक बोर्ड पर ग्राम है का नजरी नक्शा बनाकर समझाया गया गया। बैठक में पेसा ब्लॉक समन्वयक  रेवसिंह भाभर , ग्राम पंचायत मवड़ीपूरा सचिव राजेंन्द्र सिंह चौहान, रोजगार सहायक सचिव ,पेसा मोबिलाईजर एवं  के मतदाताओ उपस्थित रहे।

"> ');