तीसगांव में बावड़ी की सफाई कर दिया स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला धार एवं विकासखंड धार की नवांकुर संस्था तीसगांव द्वारा ग्राम पंचायत तीसगांव में सार्वजनिक स्थल की सफाई हेतु श्रमदान किया गया। इस अभियान में ग्रामीणों एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और बावड़ी की सफाई कर स्वच्छता व जल संरक्षण का संदेश दिया।स्वच्छ परिवेश, जुटेगा सारा देश के नारे के साथ चल रहे इस अभियान से गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ रही है तथा पारंपरिक जल स्रोतों के संरक्षण का महत्व उजागर हो रहा है।