जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाबों व नदी का होगा गहरीकरण, अतिक्रमण भी हटेगा एसडीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत धार जिले में जलस्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं। इसी क्रम में धार शहर से चार किलोमीटर दूर हिम्मतगढ़ स्थित ऐतिहासिक तालाब की पाल की मरम्मत, गहरीकरण और अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम रोशनी पाटीदार ने स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर समस्याएं जानीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। विदित हो कि सितंबर 2023 की रात भारी बारिश के चलते तालाब की पुलियाएं क्षतिग्रस्त हो गई थीं, जिससे सारा पानी बह गया था। ग्रामीणों ने अस्थायी पाल बनाकर शेष पानी को रोका था। अब प्रशासन द्वारा स्थायी पाल का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही तालाब का गहरीकरण कर किसानों को सिंचाई में राहत पहुंचाई जाएगी। हिममतगढ़ स्थित यह तालाब चौंडेश्वरी माता मंदिर के पास स्थित है और लगभग 100 वर्ष पुराना है। इसे जल गंगा अभियान के अंतर्गत पुनर्जीवित किया जाएगा। साथ ही, तालाब क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को हटाने की भी कार्यवाही की जाएगी। इसी अभियान के तहत एसडीएम रोशनी पाटीदार ने ग्राम पाडल्या और ग्राम दिलावरा का भी दौरा किया, जहां तालाबों के गहरीकरण हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही दिलावरी नदी के गहरीकरण के निर्देश भी दिए गए। मौके पर सीओ जनपद तिरला, रेलवे विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।