धरमपुरी मे आजीविका ज्ञान केंद्र का शुभारम्भ किया
धार जिले का प्रथम आजीविका भवन धरमपुरी मे शनिवार को आजीविका ज्ञान दान अभियान के अंतर्गत आजीविका ज्ञान केंद्र का शुभारम्भ किया गया। जिसका मूल उदेश्य ग्रामीण परिवारों के आर्थिक रूप से कमजोर बालक, बालिकाओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के उदेश्य से किया गया है। आजीविका ज्ञान केंद्र मे निशुल्क स्थान और नवीनतम किताब उपलब्ध रहेगी, जिससे वो अपने सपनो की उड़ान भर सके। ज्ञान दान महादान के उदेश्य को सार्थक करने के लिए आजीविका ज्ञान केंद्र का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्षकालू सिंह सोलंकी ने बताया कि हर विभाग से समन्वय कर किताबों का संकलन एकत्र कर आजीविका ज्ञान केंद्र मे किया जायेगा। साथ ही जिला ब्लॉक टीम ने प्रतियोगी परीक्षा की किताबों के लिए दान दिया गया। इसमें सबसे बड़ा दान साक्षी सोनी जिला योजना कार्यालय के द्वारा अपनी प्रतियोगिता तैयारी हेतु पुस्तक दान में दी गई। जिसमें पीएससी चयन हेतु सहायक पुस्तके शामिल है। कार्यक्रम मे दीपक चौहान, निर्मला राजोरा, बसंती कनास,
जिला एवं ब्लॉक टीम उपस्थित रही।