बंद करे

जिला जेल में कैदियों से चार्च की

 प्रधान जिला न्यायाधीश श्री संजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री प्रदीप सोनी के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता टीम गठित की गई एवं जिसमें दिलीप वैष्णव, दुर्गा मरवानी, अश्विनी के जोशी इमरान मन्सुरी एवं अशोक चौहान को शामिल किया गया । जिला जेल धार में जाकर कैदियों से चार्च की गई एवं वहां पर उपस्थित कैदियों में से जिन कैदियों की अपील नहीं की गई है उनको चिन्हित किया गया। जिसमें चार क़ैद पत्र पये गया । लीगल एंड डिफेंस काउंसिल कार्यालय धार की ओर से जिशान मोहम्मद शेख एवं हर्षवर्धन चौहान कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

"> ');