बंद करे

“खेलो बड़ो अभियान”योजना के अंतर्गत खिलाड़ियों को विभिन्न योजनाओं तथा खेलों में करियर बनाने की संभावनाओं से अवगत कराया

संचालनालय  खेल और युवा कल्याण भोपाल के निर्देश व धार पुलिस अधीक्षक एवं खेल और युवा कल्याण अधिकारी  के मार्गदर्शन में “खेलो बड़ो अभियान”योजना के अंतर्गत रविवार को किला मैदान रतलाम रोड धार एवं स्वर्गीय राजा देवी सिंह बैडमिंटन हॉल व एसपीडीए खेल मैदान  पर कराते एवं कुश्ती के खिलाड़ियों को खेल और युवा कल्याण विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में  तथा खेलों में करियर बनाने की संभावनाओं से  खिलाड़ियों को अवगत कराया गया है। नए-नए खिलाड़ियों में खेलों के प्रति उत्साह और जिज्ञासा देखने को मिली है ।
      खेल और युवा कल्याण विभाग के धार ब्लॉक समन्वयक मनीष सोनी  एवं जिला प्रशिक्षक शालिनी मिश्रा ने इस अवसर पर बताया कि खेल केवल मनोरंजन नहीं बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेलों से युवाओं को जिला, राज्य, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय  स्तर पर पहचान मिलती हैं, व्यक्तिगत निर्माण और करियर का सतत माध्यम है। उच्च स्तरीय प्रशिक्षण वित्तीय सहायता प्रतियोगिता में भागीदारी तथा पुरस्कार योजनाओं जैसी सुविधाओं की जानकारी दी गई। जिला प्रशिक्षक शालिनी मिश्रा और  ब्लॉक समन्वयक मनीष सोनी ने खिलाड़ियों से खेलों से जुड़े रहने के फायदे व खेलों से करियर बनाने के बारे में बताया तथा खेलों में मध्य प्रदेश सरकार खेलों से  युवाओं को जोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, इसीलिए खेलो बड़ो अभियान के तहत कार्यक्रम समस्त विकास खंड व जिला स्तर पर आयोजित किया जा रहे हैं। खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अकादमियों का  निशुल्क भ्रमण कराया जाएगा।
       खेलो बड़ो अभियान कार्यक्रम में फुटबॉल कोच निलेश भाटी मुकेश, बैडमिंटन कोच सुधीर वर्मा, कुश्ती कोच अन्नुपाल आदि कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

"> ');