जल गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत ग्राम बगड़ीतुर्क में जल स्रोतों की जियो टैगिंग व जनजागरूकता कार्यक्रम संपन्न
“जल गंगा संवर्धन अभियान” (30 मार्च 2025 से 30 जून 2025) के अंतर्गत आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग खंड धार द्वारा विकासखंड धार के ग्राम बगड़ीतुर्क में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत नल-जल योजना के स्रोतों की जियो टैगिंग का कार्य किया गया, जिससे जल स्रोतों की स्थिति और उपयोगिता का रिकॉर्ड डिजिटल रूप में सुरक्षित रह सके। साथ ही, टूटी-फूटी पाइप लाइनों की मरम्मत, लीकेज की समस्याओं का समाधान और नलों की टोटियों के महत्व के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त नदी, तालाबों और इनके निकटवर्ती जल स्रोतों के जल पुनर्भरण की प्रक्रिया व उसके महत्व की भी जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे जल संरक्षण को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और सतत जल उपयोग के लिए सामूहिक प्रयास करें।