गंधवानी आईटीआई निरीक्षण के वक्त बोले कलेक्टर प्रियंक मिश्रा युवाओं को कौशल युक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य जारी शैक्षणिक गुणवत्ता और अधोसंरचना को लेकर प्रशासन गंभीर
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बुधवार को गंधवानी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे। कलेक्टर मिश्रा ने संस्थान में मौजूद सुविधाओं, अधोसंरचना, मशीनरी, कक्षाओं और विद्यार्थियों को मिलने वाली प्रशिक्षण सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आईटीआई के प्रशिक्षुओं से सीधा संवाद करते हुए उनकी पढ़ाई, प्रशिक्षण, रोजगार की संभावनाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली।विद्यार्थियों ने उन्हें मशीनों की कार्यक्षमता, शिक्षक उपलब्धता और प्लेसमेंट जैसी कुछ अहम चुनौतियों से अवगत कराया। कलेक्टर मिश्रा ने आईटीआई प्रशासन को निर्देश दिए कि संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाया जाए तथा जहां आवश्यकता हो वहां तत्काल मरम्मत और संसाधनों की पूर्ति की जाए। उन्होंने प्रयोगशालाओं में कार्यरत उपकरणों की स्थिति की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी उपकरण क्रियाशील और अद्यतन तकनीक के अनुरूप हों, ताकि छात्रों को बेहतर व्यावसायिक प्रशिक्षण मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को कौशल युक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है, ऐसे में आईटीआई की भूमिका महत्वपूर्ण है। संस्थान में अनुशासन, साफ-सफाई, नियमित कक्षाएं और प्रशिक्षुओं की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने भी छात्रों को अनुशासन, आत्मनिर्भरता और बेहतर भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सशक्त माध्यम है और इसके लिए संस्थानों की गुणवत्ता सर्वाेपरि है।निरीक्षण के दौरान आईटीआई प्राचार्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।