बंद करे

पोषण पखवाड़े के तहत स्वच्छता जागरूकता के तहत रामतलाई तालाब की साफ-सफाई की

जिला आयुष अधिकारी डॉं. रमेशचन्द्र मुवेल ने बताया कि पोषण पखवाड़ा माह के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार “स्वस्थ वातावरण, पोषण युक्त जीवन” की भावना को साकार करने हेतु शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय धार द्वारा बुधवार को त्रिमूर्ति नगर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 80 के समीप रामतलाई तालाब की साफ-सफाई किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पार्षद अजीत जैन द्वारा की गई। उन्होंने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आर.एम.ओ. डॉ. अतुल तोमर, डॉ. भाग्यश्री नावडे, डॉ. गायत्री मुवेल, डॉ. दिनेश कन्नौजे सहित आयुर्वेद चिकित्सालय के अन्य अधिकारी और स्टाफ उपस्थित रहे। इस स्वच्छता अभियान में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 80 त्रिमूर्ति नगर की कार्यकर्ता मोनिका सोलंकी और सहायिका पूजा व्यास ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और बच्चों के पोषण एवं स्वच्छता से जुड़ी जानकारी साझा की। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल रामतलाई तालाब की सफाई करना था, बल्कि जनसामान्य को पोषण, स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना भी रहा। सभी उपस्थितजनों ने श्रमदान कर सफाई में सहयोग दिया।

"> ');