बंद करे

पोषण पखवाड़ा अन्तर्गत पोषण प्रदर्शनी एवं पोषण संवाद कार्यक्रम आयोजित

नालछा विकासखण्ड के ग्राम कुंजरोद के सेक्टर भवन में गुरूवार को पोषण पखवाड़ा अन्तर्गत पोषण प्रदर्शनी एवं पोषण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन, जनपद उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत नालछा दिलिप डावर एवं सरपंच ईमलीपुरा मेहताब कर्मा एवं सरपंच गुलरझिरी दुलीचंद की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्यान्नों, फलों, सब्जियों तथा क्षेत्र में खाये जाने वाले व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई । जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जैन ने बताया गया कि वर्ष 2025 में पोषण पखवाड़ा दिनांक 8 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच आयोजित किया जा रहा है। पखवाड़े में जीवन के प्रथम 1000 दिवस केन्द्रित गतिविधियां, पोषण ट्रेकर में लाभार्थी मॉडयूल को लोकप्रिय बनाने हेतु व्यापक प्रचार, समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन एवं बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वंस्थ जीवनशैली अपनाने के संबंधित गतिविधियां आयोजित की जा रही है । यह गतिविधियां विभिन्न विभागों के समन्वय से आंगनवाड़ी केन्द्र, सेक्टर, परियोजना एवं जिला स्तर पर की जा रही है । सेक्टर पर्यवेक्षक पूजा शर्मा ने बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों में वर्षा जल संरक्षण गतिविधि, सतत खाद्य प्रणाली को बढ़ावा देने, सुरक्षित पेयजल एवं हैण्ड वाश का प्रचार प्रसार, डायरिया प्रबंधन, एनीमिया निवारण और बाल स्वास्थ्य संवर्धन से जुडी गतिविधियों के साथ-साथ किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष पोषण सत्रों का आयोजन विभाग द्वारा किये जा रहे हैं । कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा विभाग के इस अभियान में पूर्ण सहयोग देने की बात कही । कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा पोषण से संबंधित प्रश्नण पूछे गये जिनके उत्तेर श्री जैन तथा शर्मा द्वारा दिये गये । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में ग्राम की महिला, पुरूष, बच्चे उपस्थित रहे ।

"> ');