बंद करे

एलपीजी संयंत्र में राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन

बीपीसीएल पीथमपुर एलपीजी प्लांट में एक ऑफ़साइट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों और प्रतिक्रिया का आकलन करना था। इस अभ्यास में जिला प्रशासन, आपदा प्रतिक्रिया दल, कानून प्रवर्तन एजेंसियां, औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग, सरकारी एजेंसियां, चिकित्सा प्रतिक्रिया दल और आपसी सहायता सदस्य शामिल थे।आपातकालीन स्थिति के लिए विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों का आकलन करना और सुधार के क्षेत्रों की पहचान करना के उद्देश्य से आयोजित ड्रिल में सभी एजेंसियों ने अपने कार्यों और जिम्मेदारियों की अच्छी समझ दिखाई। एजेंसियों के बीच प्रभावी संचार और समन्वय देखा गया।जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस, ट्रैफिक पुलिस औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा फैक्टरी विभाग, एमपीआईडीसी, एमपीईबी, चिकित्सा अधिकारी, एसडीओ, आपसी सहायता सदस्य की भागीदारी रही।

इंसिडेंट कमांडर एवं संयुक्त कलेक्टर श्री जगदीश मेहरा , सरकारी नामित पर्यवेक्षक श्री धीरेश सक्सेना और बीपीसीएल संयंत्र प्रबंधक श्री प्रतीक श्रीवास्तव ने आपदा तैयारियों के प्रति सक्रिय भागीदारी और प्रतिबद्धता के लिए सभी भाग लेने वाली एजेंसियों की सराहना की।

"> ');