बंद करे

एक जिला एक औषधि” देवारण्य योजना के अंतर्गत कृषकों को “स्टीविया” औषधीय खेती पर दिया गया प्रशिक्षण

मध्य प्रदेश राज्य औषधि पादप बोर्ड, आयुष विभाग भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र मुवेल के नेतृत्व में “देवारण्य योजना” के अंतर्गत “एक जिला एक औषधि” थीम पर औषधीय पौधों की खेती को प्रोत्साहित करने हेतु आज जिले के सभी ब्लाकों में “स्टीविया” आधारित औषधीय खेती पर कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया।
       प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों द्वारा स्टीविया पौधे की कृषि तकनीक, औषधीय गुण एवं बाजार में इसकी मांग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक किया गया, जिसमें कृषकों को स्टीविया की गुणवत्ता, लाभ एवं उत्पादन तकनीकों की जानकारी देकर उन्हें इस खेती के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे और उन्होंने औषधीय खेती को अपनाने में गहरी रुचि दिखाई।

"> ');