बंद करे

निर्माण कार्यों को समय सीमा में करें पूर्ण,गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं… कलेक्टर

जिले में अलग अलग विभागों के बहुत से निर्माण कार्य प्रचलित हैं, जिनकी पूर्णता से जिले में विकास को गति मिलेगी तथा आम जनता को बेहतर सुविधा मिलेगी। इन सभी कार्यों में उच्च गुणवत्ता का कार्य किया जाए एवम कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें। सभी निर्माण कार्यों का सतत निरीक्षण किया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने निर्माण कार्यों की समीक्षा में संबंधित अधिकारियों को दिए गए।पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण शीघ्र करवाने हेतु भी बैठक में निर्देशित किया गया। श्री मिश्रा ने राष्ट्रीय राजमार्गों सहित सभी मुख्य सड़कों पर अनाधिकृत कट कड़ाई से बंद करने हेतु निर्देश दिए,साथ ही सड़कों पर उचित संकेतक लगाने, माछलिया घाट की चट्टानों पर वॉल पेंटिंग करने हेतु भी एनएचआई के अधिकारियों को निर्देशित किया। गर्मी को देखते हुए यात्री प्रतिक्षालयों में प्याऊ की व्यवस्था करने हेतु भी एजेंसियों को आदेशित किया गया। आगामी सिंहस्थ को दृष्टिगत रखते हुए मांगोद में चार्जिंग स्टेशन के साथ विश्राम गृह बनाने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। धरमपुरी में नगर वन बनाने तथा धामनोद में नर्मदा परिक्रमा वासियों हेतु जनसुविधाओं के निर्माण हेतु सीएमओ को निर्देशित किया गया ।श्री मिश्रा ने वर्षा ऋतु से पूर्व जनसुविधा के कार्यों को प्राथमिकता से करने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में संयुक्त कलेक्टर शाश्वत शर्मा सहित रेलवे,एनएचआई,मप्र सड़क विकास निगम,लोक निर्माण ,पीआईयू ,हाउसिंग बोर्ड, पीएमजीएसवाय, जनजातीय विभाग ,जल निगम,जल संसाधन विभाग ,वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

"> ');