बंद करे

ग्रीष्मकालीन शिविर में विद्यार्थियों द्वारा व्यर्थ की सामाग्री से तैयार की जा रही विभिन्न प्रकार की उपयोगी वस्तुएं

जिला मुख्यालय पर स्थित सीएम राइज विद्यालय में ‘सहृदय, सीखे, सृजन करे, समाज से जुड़े’ थीम पर चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर के पांचवें दिन जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त नरोत्तम सिंह वरखड़े सुबह-सुबह बच्चों के बीच पहुंचे। शिविर में विद्यार्थियों द्वारा व्यर्थ की सामाग्री से तैयार की जा रही विभिन्न प्रकार की उपयोगी वस्तुओं का बारीकी से अवलोकन किया और विद्यार्थियों से अनेकों प्रश्न भी किए। उन्होंने वस्तुओं के निर्माण संबंधी प्रश्न पूछे गए, जिनके विद्यार्थियों ने सटीक उत्तर दिए। शिविर में विद्यार्थी सहायक आयुक्त को अपने बीच पाकर अत्यधिक खुश थे। शिविर में सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य डॉ स्मृति रत्न मिश्र ने शिविर में प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई । सहायक आयुक्त श्री वरखडे ने विद्यार्थियों द्वारा बांस से बनाई गई टोकरी, हाथ के पंखे, गोबर से बनाई गई लकड़ी और धूपबत्ती, दीपक आदि बनाने की प्रक्रिया को समझा। इसी प्रकार सुतली एवं पुरानी साड़ियों से बनाई डोरमेट एवं सजावटी सामान को देखा। साथ ही दीवार पर विद्यार्थियों द्वारा बनाई जा रही जनजातीय कलाकृति मांडने एवं गमलों पर की जा रही चित्रकारी को भी देखा और सराहा। विद्यार्थियों की अधिक उपस्थिति देखकर भी खुश हुए। विदित हो कि सीएम राइज विद्यालय में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रतिदिन औसतन 250 से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति सतत चल रही है। प्राचार्य ने बताया कि दस दिवसीय शिविर के दौरान विद्यार्थियों के द्वारा प्रतिदिन जो विभिन्न प्रकार की सामग्री बनाई जा रही है, उन सभी को अंतिम दिन प्रदर्शनी लगाकर विक्रय किया जायेगा। जिसका पैसा विद्यार्थी अपने पास रखेंगे। इससे विद्यार्थी के अंदर एक स्वावलंबन की भावना पैदा होगी और भविष्य में वे शिविर में सीखी गई विधाओं को विस्तृत रूप देकर उसे अपना रोजगार भी बना सकेंगे।

"> ');