बंद करे

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, धार की शाखा केसूर के नवीन भवन का शुभारंभ

संयुक्त कलेक्टर शाश्वत शर्मा की अध्यक्षता एवं उपायुक्त सहकारिता एवं बैंक प्रशासक सुश्री वर्षा श्रीवास की गरिमामयी उपस्थिति में शनिवार को जिला सहकारी केन्द्रीय केन्द्रीय बैंक मर्यादित, धार की शाखा केसूर का नवीन एवं आधुनिक परिसर का लोकापर्ण, जिले के कृषकों को बैंक की नवीन सेवाओं का शुभारंभ एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। उसके पश्चात् शाखा केसूर के नवीन एवं आधुनिक परिसर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। श्री शर्मा ने कहा कि जिला बैंक धार के शताब्दी वर्ष पर तथा शाखा केसूर के नवीन भवन शुभारंभ होने पर क्षेत्र के कृषक सदस्यों एवं बैंक कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी के. के. रायकवार द्वारा स्वागत भाषण में बैंक की विभिन्न योजनाओं एवं वित्तीय स्थिति की विस्तृत जानकारी दी गई एवं माइक्रो एटीएम से कृषको को नगद भुगतान एवं खाद वितरण के बारे में अवगत कराया गया। उपायुक्त सहकारिता एवं बैंक प्रशासक द्वारा “सहकार से समृद्धि” योजनाओं एवं कृषकों को सहकारिता एवं कृषि क्षेत्र में शासन की प्रचलित योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा कृषक सदस्य माणकलाल खेमराज,, कैलाशचन्द्र पन्नालाल, सुरेशचन्द्र खेमराज मदनलाल सालीग्राम, मोहनलाल रामेश्वर, विष्णुकुमार छगनलाल एवं महेन्द्र कुमार बाबुलाल को माईक्रों एटीएम के माध्यम से केसीसी कार्ड एवं रूपे डेबिट कार्ड वितरण कर एकल भुगतान खिडकी सुविधा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि दिलीप सिंह दरबार जनपद प्रतिनिधि, फुलसिंह वर्मा सरपंच केसूर, मोहनसिंह राजावत पूर्व जनपद सदस्य मंच पर उपस्थिति रहे एवं शाखा केसूर नवीन भवन के शुभारंभ पर बधाई दी। बैंक प्रशासक द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट की।

"> ');