व्यर्थ की चीजों से बनाए गए सजावटी सामान, चित्रकारी किए गमले देखे डीपीसी ने
‘सहृदय, सीखे, सृजन करे, समाज से जुड़े’ थीम पर सीएम राइज विद्यालय में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर के नौवें दिन जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी प्रदीप खरे शिविर में पहुंचे। श्री खरे ने शिविर में चल रही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को देखा और विद्यार्थियों से रूबरू हुए। विद्यार्थियों के द्वारा व्यर्थ की सामग्री से बनाई जा रही अनेको रचनात्मक चीजों को देखकर उन्होंने विद्यार्थियों के कौशल विकास की तारीफ की और अपनी ओर से प्रत्येक विद्यार्थी को स्केच पेन के सेट देने को कहा। यह 250 स्केच पेन के ये सेट शिविर के समापन के अवसर पर विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। अपनी मेहनत को पहचान और पुरस्कार मिलते देख छात्रों में गजब का उत्साह है। सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य डॉ स्मृति रत्न मिश्र ने डीपीसी खरे को शिविर का भ्रमण करवाया और बच्चों की रचनात्मकता से परिचय कराया। ज्ञातव्य हो कि शिविर में प्रतिदिन लगभग 250 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं। श्री खरे ने विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार की सजावटी वस्तुएं, चित्रकारी किए गए गमले, कागज और सुतली से बनी विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां, व्यर्थ के टायरों से बनाए गए स्टूल, सफेद चादर पर की गई कलाकारी और मिट्टी के बनाए गए गणेश जी आदि को देखकर विद्यार्थियों के कौशल की प्रशंसा की। ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान विद्यार्थियों के द्वारा प्रतिदिन जो विभिन्न प्रकार की सामग्री बनाई जा रही है उन सभी को अंतिम दिन प्रदर्शनी लगाकर विक्रय किया जायेगा। जिसका पैसा विद्यार्थी अपने पास रखेंगे। इससे विद्यार्थी के अंदर एक स्वावलंबन की भावना पैदा होगी और भविष्य में वे शिविर में सीखी गई विधाओं को विस्तृत रूप देकर उसे अपना रोजगार भी बना सकेंगे । धार के बीआरसी भरतराज राठौर के द्वारा सोमवार को शिविर में विद्यार्थियों को दोपहर का विशेष भोज दिया गया। इस अवसर पर बीएससी देवेंद्र दीक्षित भी उपस्थित थे। इससे पूर्व धार एसडीएम रोशनी पाटीदार ने भी सभी छात्रों को दोपहर का विशेष भोज और कॉपी पेन देने को कहा गया है।