बंद करे

सामूहिक विवाह में सम्मिलित होंगे मुख्यमंत्री,देंगे 2100 से अधिक नव दंपत्तियो को आशीर्वाद

अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को उमरबन में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री मोहन यादव सम्मिलित होंगे । उल्लेखनीय है कि उमरबन में आयोजित हो रहे सामूहिक विवाह में 2100 से अधिक जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे।जिले में इतनी बड़ी संख्या में सामूहिक विवाह का यह प्रथम अवसर है,जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री जी द्वारा जिले में उमरबन आगमन के दौरान राज्य स्तरीय किसान कल्याण योजना तहत प्रथम किश्त के रूप में राज्य के 85 लाख से अधिक किसानों को 1702 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित की जाएगी। इसी प्रकार संबल योजना तहत राज्य के 27523श्रमिकों को 600 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से प्रदान की जाएगी।इसमें धार जिले के 1036 श्रमिकों को 22.60 करोड़ की राशि प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री डा यादव अपने आगमन के दौरान जिले के 159.70 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवम् 110.84 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा ।इन कार्यों ग्रामीण सड़क,30 बिस्तर के अस्पताल,हायर सेकेण्डरी विद्यालय भवन,छात्रावास,पुल कैंटीन सहित विभिन्न निर्माण कार्य एवम पहुंच मार्ग शामिल हैं। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री जी के आगमन के लिए प्रतिदिन निरीक्षण कर बहुस्तरीय तैयारियां की जा रही हैं।

"> ');