ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ
खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार व जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी राजेश शाक्य के मार्गदर्शन में प्रतिवर्षनुसार इस पर भी खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर जिला व विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर 28 अप्रैल से 27 मई तक 30 दिवसीय चलाया जाएगा। इसमें खेलो में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। धार युवा समन्वयक मनीष सोनी ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपना ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है। कार्यक्रम के उपरांत सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रशिक्षण शिविर सुबह 6.00 से 8.00 तक एवं शाम को 5.30 से 7.30 तक खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं खिलाड़ियों खेल विभाग कि योजनाओं जैसे खेलो बड़ों अभियान व पार्थ योजना कि जानकारी युवा समन्वयक मनीष सोनी व जिला प्रशिक्षक शालिनी मिश्रा द्वारा खिलाड़ियों को दी गई।