ऑनलाइन एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के लिए आवेदन 15 मई तक आमंत्रित
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार ने बताया कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग भोपाल द्वारा धार के ग्राम जैतपुर में स्थित नवीन औद्योगिक क्षेत्र जैतपुर में MSME औद्योगिक इकाइयों हेतु भूमि आवंटन www mpmsme.gov.in Portal के माध्यम से प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। जिसमें 15 मई को सायं 5 बजे तक ऑनलाइन एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं। आवेदक 5000 रुपए का आवेदन शुल्क एवं 25 प्रतिशत प्रब्याजी का अग्रिम भुगतान कर मप्र औद्योगिक भूमि एवं भवन आवंटन तथा प्रबंधन नियम 2025 के अनुसार आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र धार में संपर्क कर सकते हैं।