बंद करे

सभी देवस्थानों का प्रबंधन उचित रूप से किया जाए-कलेक्टर श्री मिश्रा

जिले में बड़ी संख्या में शासन संधारित देवस्थान हैं, जिनसे जिले के लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई हैं। ऐसे सभी देवस्थानों का संरक्षण, संवर्धन एवम् रखरखाव हमारी शासकीय और नैतिक जिम्मेदारी है, अतः सभी देवस्थानों का प्रबंधन उचित रूप से किया जाए। शासन संधारित मंदिरों के दैनंदिन प्रबंधन एवम् आगामी कार्ययोजना हेतु आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने उक्त निर्देश दिए। जिले के अनुविभागीय अधिकारियों एवम् तहसीलदारों को श्री मिश्र ने मंदिरों को अतिक्रमण से मुक्त करने ,श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने और मंदिरों की आय बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने प्रत्येक अनुभाग में एक मॉडल मंदिर बनाने तथा प्रत्येक मंदिर में मंदिर समिति बनाने हेतु भी आदेशित किया गया । बैठक में शासन संधारित मंदिरों के बैंक खाते खुलवाने एवम् आय व्यय का पारदर्शी संधारण करने,पुजारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने हेतु भी निर्देशित किया गया । बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, ,एडीएम अश्विनी कुमार रावत सहित एसडीएम और तहसीलदार उपस्थित रहे।

"> ');