सांप्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश,खुफिया तंत्र को करें मजबूत
भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए जिले में सांप्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में आवश्यक तैयारियां रखीं जाएं और अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखी जाएं। जिले में सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान हेतु संचार उपकरणों और सूचना तंत्र का उचित प्रबंधन किया जाए । उक्त निर्देश कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीओपी,थाना प्रभारियों तथा कार्यपालिक दंडाधिकारियों को दिए गए। सोशल मीडिया पर निगाह रखने और फेक न्यूज़ पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी प्रदान किए गए।भ्रामक और फेक न्यूज़ को पोस्ट अथवा फॉरवर्ड करने को दंडनीय अपराध घोषित करने संबंधी आदेश भी जिला प्रशासन द्वारा जारी किया जा चुका है । आपदा प्रबंधन के सभी पहलुओं के अनुसार व्यवस्था बनाए रखने के लिए चिकित्सा विभाग और खाद्य विभाग को भी निर्देशित किया गया ।कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा केवल अधिकृत सूचनाओं पर ही भरोसा करने एवम् फेक न्यूज़ का तत्काल खंडन करने,और शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए गए ।बैठक में कलेक्टर द्वारा बताया गया कि जिले में खाद्य पदार्थों,पेट्रोल , डीजल और गैस सिलेंडर का पर्याप्त भंडारण है और आम जनता को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है । किसी भी स्तर पर काला बाजारी की प्रवृति से सख्ती से निपटने के निर्देश भी प्रदान किए गए । वीडियो कांफ्रेंसिंग में एडीएम अश्विनी कुमार रावत, एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग,एसडीओपी अनु बेनीवाल,होमगार्ड कमांडेंट,सीएमएचओ ,जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।