बंद करे

ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ी सीख रहे हैं बारीकियां

संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के आदेशानुसार व जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में 30 दिवसीय गीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे है। जिसमें 18 वर्ष तक के खिलाड़ियों को गीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 8 खेलों में जैसे फुटबॉल, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, कुश्ती, हॉकी, कराते, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, आदि खेलों में खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे है। खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में खेल की बारीकियां सीख रहे हैं। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी राजेश शाक्य ने बताया कि इस समर कैंप में खिलाड़ियों को खेल विभाग कि योजनाओं जैसे ‘खेलो बढ़ो अभियान’ की जानकारी व ‘पार्थ योजना’ की जानकारी धार युवा समन्वयक मनीष सोनी द्वारा प्रदान की जा रही है। साथ ही विभाग की नई योजनाओं जैसे मां तुझे प्रणाम मैं इस बार बॉर्डर की वजह मध्य प्रदेश के प्राचीन व ऐतिहासिक स्मारकों स्थलों पर विजिट कराया जाएगा। खेल प्रशिक्षण शिविर जिला मुख्यालय व विकासखंड मुख्यालय पर लगभग 700-800 खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया जा रहा है। सभी खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य है। प्रशिक्षण का समय सुबह 6 से 8 बजे एवं शाम 5.30 बजे से 7.30 बजे तक नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर के उपरांत खिलाड़ियों में टैलेंट सर्च कार्यक्रम किए जाएंगे और उन्हीं खिलाड़ियों को खेल विभाग की अकादमियों के लिए विजिट कराया जाएगा।

"> ');