अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन वाहन जप्त किए
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार खनि अधिकारी आर. के. कनेरिया के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पुलिस चौकी बाकानेर एवं खनि निरीक्षक संदेश पिपलोदिया, रमेश सोलंकी मय खनिज टीम द्वारा गत दिनों अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए 02 ट्रेक्टर-ट्राली को जप्त कर पुलिस चौकी बाकानेर की अभिरक्षा में खडे किये गये है। इसी प्रकार बुधवार को खनि निरीक्षक जिला धार ग्राम सागोर से खनिज गिटटी को अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण पर कार्यवाही करते हुए जप्त कर 01 डम्पर पुलिस थाना सागौर की अभिरक्षा में खडे किये गये है। उपरोक्त वाहनो के मालिको/चालको के विरूद्ध म.प्र. खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के नियमो के तहत अर्थदण्ड की कार्यवाही की जा रही है।