केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती सवित्री ठाकुर ने किया तैयारियों का निरीक्षण, राज्यपाल मंगुभाई पटेल रविवार को होंगे धार में सिकल सेल जागरूकता कार्यक्रम में शामिल
धार में आयोजित होने जा रहे सिकल सेल जागरूकता कार्यक्रम “संकल्प – प्रयास से आशा: एक कदम जागरूकता की ओर” की तैयारियों का शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सवित्री ठाकुर ने पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम पहुँचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। अधिकारियों ने व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की और कार्यक्रम की सुचारुता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 25 मई को भाग लेंगे। वे प्रातः 9:30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल से धार पहुंचेंगे तथा पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम उपरांत वे 11:30 बजे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे और दोपहर 12:40 बजे हेलीकाफ़्टर से बड़वानी जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।