बंद करे

समयावधि बैठक में कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देश मौसमी बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग रहे सतर्क

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्टोरेट में आयोजित समयावधि समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की ऐसी शिकायतें, जिनमें न्यायालयीन प्रकरण लंबित हैं, उन्हें फोर्स क्लोज कराया जाए, ताकि रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।डही अस्पताल में एक्सरे मशीन शीघ्र प्रारंभ करने तथा गंधवानी अस्पताल हेतु चयनित भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्यवाही इसी सप्ताह पूर्ण होनी चाहिए। मनावर-कुक्षी बायपास निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही तथा ओंकारेश्वर परियोजना के रुके हुए कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए।कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने को कहा तथा पंचायतों एवं नगरीय निकायों को सफ़ाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। धार नगर में जलप्रदाय व्यवस्था को लेकर नगर पालिका एवं जल संसाधन विभाग को समयबद्ध कार्यवाही करने को कहा। बताया गया की जलगंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत अब तक बारह तालाबों से अतिक्रमण हटाया जा चुका है तथा सभी तालाबों को अभिलेख में दर्ज किया गया है। ई-ऑफिस के संचालन की विभागवार समीक्षा की गई। समग्र ई-केवाईसी कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को टीएल बैठक में सम्मानित किया जाए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी, एडीएम श्री अश्विनी कुमार रावत सहित जिले के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे। विकासखंड स्तरीय अधिकारी एवं सभी एसडीएम वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

"> ');