राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी सुहानी ग्वाल को रेडक्रॉस से 25 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता
कलारिपयट्टू मार्शल आर्ट की राष्ट्रीय स्तर की मेडलिस्ट खिलाड़ी सुश्री सुहानी ग्वाल को आगामी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रेडक्रॉस सोसायटी से ₹25 हज़ार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। यह सहायता कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा प्रदान की गई, जो सोमवार को उनके समक्ष सुहानी द्वारा आर्थिक संकट के चलते की गई अपील के बाद स्वीकृत की गई।सुहानी ग्वाल ग्राम नालछा, जिला धार निवासी हैं और खेलो इंडिया, इंडियन ओलंपिक व नेशनल गेम्स जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर चुकी हैं। उनका चयन हाल ही में केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हुआ है, जिसके लिए उन्हें 27 मई 2025 को प्रस्थान करना है। आर्थिक रूप से कमजोर पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण सुहानी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवश्यक यात्रा, आवास व भोजन व्यय जुटाने में असमर्थ थीं। उनकी इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए रेडक्रॉस सोसायटी से सहायता मंजूर की गई।कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने सुहानी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिले की प्रतिभाएं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही हैं, और प्रशासन सदैव उनके सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।