बंद करे

टीएल बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश — वृक्षारोपण, जनसुरक्षा और डिजिटल हेल्थ सेवाएँ रही प्रमुख प्राथमिकताएँ

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय समय-सीमा (टीएल) बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के समस्त विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति, योजनाओं के मैदानी क्रियान्वयन, जनकल्याण कार्यक्रमों एवं आगामी प्राथमिकताओं के बारे में चर्चा की गई और जारी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में वृक्षारोपण, पर्यटन स्थलों की सुरक्षा, भवन मरम्मत प्राक्कलन, डिजिटल हेल्थ सेवाएँ और सीएम हेल्पलाइन जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस वर्ष जिले में वृक्षारोपण को विशेष प्राथमिकता दी जाए। सभी विभागों को उनके निर्धारित लक्ष्य अनुसार पौधारोपण सुनिश्चित करने और उसके मैदानी अमल की सघन निगरानी करने को कहा गया। पर्यटन स्थलों की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मांडू सहित जिले के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों, घाटों और डैम क्षेत्रों में आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएँ। इन स्थलों पर स्पष्ट चेतावनी बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएँ, साथ ही नदियों, घाटों और जलाशयों के जल स्तर की जानकारी आमजन को दी जाए। उन्होंने कहा कि “लोग नहीं मानते” यह जवाब स्वीकार्य नहीं है, पब्लिक की सुरक्षा प्रशासन की प्रथम जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि पूर्व वर्षों में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। संभावित जोखिम को ध्यान में रखते हुए समय रहते सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण की जाएँ। राहत संबंधी प्रकरणों को किसी भी स्तर पर लंबित न रखते हुए शीघ्रता से निराकृत किया जाए। बैठक में ईई आरईएस और पीडब्ल्यूडी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) से समन्वय कर उनके भवनों की मरम्मत हेतु आवश्यक प्राक्कलन तैयार करें और उन्हें पूरा सहयोग प्रदान करें। डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत आभा आईडी (ABHA ID) बनाने के कार्य पर विशेष बल दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि जिले में नागरिकों को डिजिटल स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलना चाहिए।पात्र व्यक्ति आभा आईडी से वंचित न रहे।आभा आईडी एक 14 अंकों की यूनिक हेल्थ आईडी होती है जो नागरिकों को उनकी स्वास्थ्य जानकारियों को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने की सुविधा देती है। इससे मेडिकल रिकॉर्ड्स एक क्लिक में डॉक्टर तक पहुँचते हैं और इलाज में सहूलियत होती है। इसका निर्माण https://abha.abdm.gov.in पोर्टल या ABHA ऐप के माध्यम से किया जा सकता है। बैठक के अंत में कलेक्टर श्री मिश्रा ने सीएम हेल्पलाइन से संबंधित सभी प्रकरणों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही या देरी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी। बैठक में सीईओ अभिषेक चौधरी,एडीएम अश्विनी कुमार रावत सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे अनुभाग स्तरीय अधिकारी वर्चुअली बैठक में जुड़े थे।

"> ');