बंद करे

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बदनावर में जनसुनवाई कर सुनीं क्षेत्रवासियों की समस्याएं, फसल बीमा और जल भराव के मुद्दे पर दिए निर्देश

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को बदनावर के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याएं, शिकायतें और मांगें सुनीं। लगभग 50 क्षेत्रवासियों ने अपनी बातों को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई के दौरान प्रमुख रूप से तीन मुद्दे सामने आए। पहला, बदनावरदृउज्जैन मार्ग पर क्रॉसिंग नहीं होने के कारण नागरिकों को लंबा फेरा लगाना पड़ता है, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती है। इस पर कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि “यह आपकी ही सुरक्षा के लिए है। हम इस विषय पर तकनीकी रूप से विचार करेंगे परंतु सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।” दूसरा बड़ा मुद्दा मार्ग निर्माण कार्य के कारण आसपास के खेतों में हो रहे जल भराव का था, जिससे किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने एनएचएआई अभियंता को तत्काल तलब किया और निर्देश दिए कि वे राजस्व अमले के साथ संयुक्त निरीक्षण करें। निरीक्षण के उपरांत स्थानीय नागरिकों से चर्चा कर व्यावहारिक और स्वीकार्य समाधान निकाला जाए, जिसे तकनीकी परीक्षण के बाद अमल में लाया जाए। तीसरी महत्वपूर्ण शिकायत क्षेत्र के किसानो की थी जिसमे उनके प्रतिनिधि ने लगभग एक-डेढ़ हज़ार किसानों को अब तक उनकी फसल बीमा की राशि प्राप्त नहीं होने संबंधी बात कही और शीघ्र निराकरण की मांग की। कलेक्टर ने संबंधित बीमा अधिकारी को बुला कर इस दिशा में कार्यवाही तेज़ करने के निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में नागरिकों ने अन्य समस्याओं जैसे पट्टा वितरण, पेंशन स्वीकृति, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण और राजस्व संबंधी मामलों को भी उठाया। कलेक्टर ने सभी विभागों को इन शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और भरोसा दिलाया कि प्रशासन आमजन की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संजीदा है।कलेक्टर में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवेदनों पर की गई कार्यवाही से एक सप्ताह में प्रतिवेदन के माध्यम से अवगत करायें। जनसुनवाई में अनुविभागीय अधिकारी दीपक चौहान , तहसीलदार सुरेश नागर , एनएचएआई के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

"> ');