प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि का अंतररण कार्यक्रम 4 जुलाई को
मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹25,000 की लैपटॉप क्रय सहायता राशि उनके बैंक खातों में अंतरण के रूप में दी जा रही है। इसी क्रम में धार जिले में चयनित विद्यार्थियों को यह राशि शुक्रवार 4 जुलाई को अंतरित की जाएगी।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण जिले के शासकीय मॉडल स्कूल धार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में दिखाया जाएगा। जिले में कुल 1954 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती नीना वर्मा शामिल होंगी और वे विद्यार्थियों को संबोधित करेंगी।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री लक्ष्मण देवड़ा ने बताया कि यह कार्यक्रम 4 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभागीय अधिकारियों एवं चयनित विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।