गुरू पूर्णिमा 12 जुलाई की संध्या का संगीत सभा का आयोजन होगा
प्राचार्य शासकीय आनंद संगीम महाविद्यालय ने बताया कि मध्यप्रदेष शासन संस्कृति संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार महाविद्यालय द्वारा 12 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर विक्रम ज्ञान मंदिर लालबाग परिसर में संध्या 6 बजे से संगीत सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें शास्त्रीय गायन श्री विजय सप्रे भोपाल एवं कथक नृत्य समूह डॉं. वी. अनुराधा सिंह भोपाल द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।