• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

धार में DLCC की बैठक सम्पन्न, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दिए स्पष्ट निर्देश

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के तहत पंचायत स्तर पर चलाए जाने वाले विशेष पंजीयन अभियान को लेकर जिला स्तरीय बैंकर्स समीक्षा एवं सलाहकार समिति (Special DLCC) की विशेष बैठक मंगलवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में सीईओ अभिषेक चौधरी और जिले के बैंकर्स उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने अभियान को गंभीरता से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि हर बैंक यह स्पष्ट करे कि उन्हें कहाँ-कहाँ शिविर लगाने की आवश्यकता है। यह पूरी स्पष्टता होनी चाहिए कि शिविर किस स्थान पर आयोजित होंगे, वहाँ कौन अधिकारी या कर्मचारी बैठेंगे और वे कितने समय तक वहाँ उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर ने इस बात पर ज़ोर दिया कि यह केवल लक्ष्य पूर्ति का मामला नहीं है, बल्कि ज़रूरतमंद हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्राथमिक उद्देश्य है। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 10 वर्ष से अधिक पुराने खातों में Re-KYC की प्रक्रिया प्राथमिकता से की जाए। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के पात्र हितग्राहियों का पंजीयन अनिवार्य रूप से कराया जाए। अटल पेंशन योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के प्रयास हों। स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों के खातों में बीमा योजना का पंजीयन किया जाए। जनधन खातों एवं बचत खातों में नामांकन की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए। साथ ही बीमा योजनाओं (PMJJBY, PMSBY) के अंतर्गत लंबित दावों का त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस अभियान की दैनिक रिपोर्टिंग की जाए और प्रत्येक स्तर पर प्रगति की नियमित समीक्षा हो। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर फाइनेंस डिपार्टमेंट को रिपोर्टिंग किए जाने की बात कही गई।बैठक में सभी प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधियों, अग्रणी जिला प्रबंधक, बीमा एजेंसियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में अभियान की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि मिशन 2047 – सभी के लिए बीमा” के लक्ष्य को प्राप्त करने तथा जनसामान्य को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण एवं उचित दर पर बीमा सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बीमा समिति का गठन किया गया है।समिति के माध्यम से राज्य के नागरिकों को बीमा सेवाओं और उत्पादों के बारे में जागरूक किया जाएगा। दुर्घटना अथवा मृत्यु उपरांत बीमा दावों की स्वीकृति के लिए बीमित व्यक्ति एवं उनके परिजनों को शिक्षित किया जाएगा और बीमा सुरक्षा हेतु उपयुक्त उत्पादों की योजना तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा जीवन एवं सामान्य बीमा के क्षेत्र में अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रदेश स्तर पर अग्रणी बीमा कंपनियों की नियुक्ति की गई है। राज्य शासन एवं अन्य बीमा कंपनियों के सहयोग से राज्य बीमा योजना (State Insurance Plan) का क्रियान्वयन राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय समितियों के माध्यम से किया जाएगा।

"> ');