सीईओ श्री चौधरी ने जनसुनवाई में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश
जिला पंचायत सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी ने आम नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 112 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा,एसडीएम श्रीमती रोशनी पाटीदार एवं श्री जगदीश मेहरा भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी नागरिकों की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम चो बालोद से उण्डेश्वर गेट तक सड़क निर्माण की मांग, सरपंच-सचिव द्वारा योजनाओं में अनियमितता की शिकायत, कृषि भूमि पर अवैध कब्जा, आवास के लिए पट्टा, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में ऋण सहायता, अतिक्रमण हटवाने, खेत से पानी निकासी जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं।