कलेक्टर ने की सहकारिता विभाग के प्रकरणों की समीक्षा
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में सहकारी संस्थाओं के गम्भीर एवं धोखाधड़ी प्रकरणों की समीक्षा की गई। समीक्षा में लंबित मामलों में वसूली, संपत्ति जब्ती की कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर द्वारा आरोपी संस्था कर्मचारियों की संपत्ति की जानकारी हेतु “फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन” की कार्यवाही हेतु उपपंजीयक सहकारिता वर्षा श्रीवास को आवेदन प्रस्तुत करने हेतु कहा गया। बैठक में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्याम सुन्दर सरोलिया भी उपस्थित रहे। साथ ही सहकारिता विभाग एवं अन्य शासकीय विभागों को शामिल कर जिला विकास समिति (DCDC) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में अहमदाबाद (गुजरात) से गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार की प्रेरणा से महिला कृषक श्रीमती सुदामा उवाचालिया एवं ई-पैक्स गोंगांव की प्रबंधक सुष्री रुचिका परमार को सम्मानित कर उनके अनुभव साझा किए गए। बैठक में सहकारिता में नवाचार अंतर्गत ई-चार्जिंग स्टेशन, सीएनजी, पंप आदि कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिए गए। वर्तमान में उपलब्ध उर्वरक की कमी को देखते हुए नालछा विकासखंड में जैविक उर्वरक के विकल्प के रूप में “जीविक क्लस्टर निर्मित करने हेतु” लाईफ कृषक उत्पादक सहकारी संगठन द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया। सहकारिता विभाग के उपपंजीयक को प्रशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।