जिला जनसंपर्क कार्यालय धार मध्य प्रदेश शासन समाचार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी सम्मानित
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक भोपाल (नाबार्ड) द्वारा 44वें स्थापना दिवस का आयोजन बुधवार को मध्यप्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय, ई-5 अरेरा कॉलोनी, भोपाल में आयोजित किया गया। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, धार द्वारा एसएलआर हेतु शासकीय प्रतिभुति में निवेश कर आय में वृद्धि कर बैंक की स्व-निधि में राशि 2945.81 लाख रूपए की वृद्धि का होना लगातार लाभ में संचालित होना, ऋण वितरण लक्ष्यानुरूप राशि 89498.55 लाख रूपए का किया जाना, बैंक की वसूली का प्रतिशत गत वर्ष से 1.18 प्रतिशत की वृद्धि कर 60.01 करना, बैंक की अमानत में राशि 10443.37 लाख रूपए की वृद्धि कर राशि 94462.73 लाख रूपए की गई। बैंक द्वारा पूंजी प्रबंधन हेतु भी उत्कृष्ट कार्य किया जाकर भारतीय रिजर्व बैंक एन.डी.एस कॉल अंतर्गत निवेश हेतु अनुमति प्राप्त की गई है। इस अवधि में बैंक द्वारा एन.पी.ए. प्रबंधन हेतु समग्र रूप से कार्य कर एन.पी.ए. के प्रतिशत में कमी की गई। जिला बैंक धार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से नाबार्ड द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक बर्णवाल, आई.ए.एस,एसीएस, मध्य प्रदेश शासन एवं श्रीमती सी सरस्वती मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड के कर कमलो से श्री के.के.रायकवार बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सम्मानित किया गया है।