• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयघोष के साथ निकाली तिरंगा रैली किला परिसर में शपथ के साथ समापन हुआ

हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में आयोजित रैली में शहर के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के सैकड़ों बच्चे शामिल हुए। तिरंगा रैली को एसडीएम श्री राहुल गुप्ता व धार नगर पालिका के मुख्य अधिकारी वीके सिंह ने हरी ने झंडी दिखाकर यहां लालबाग से रवाना किया। इसके बाद यह रैली मोहन टाकीज, घोड़ा चौपाटी होते हुए किला परिसर पहुंची। बच्चों में तिरंगा रैली को लेकर विशेष जोश रहा। पूरे मार्ग पर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयघोष से राष्ट्रभक्ति का विशेष वातावरण निर्मित हुआ। सबसे अहम बात यह है कि इस रैली का समापन किला परिसर में एक विशेष स्थल पर हुआ, जहां जिला प्रशासन के विशेष प्रयास से 100 फीट की ऊंचाई पर बड़े आकार का राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहा है। तिरंगे के तले सैकड़ो विद्यार्थी एकत्रित हुए और उन्होंने शपथ ली कि वे तिरंगे का सम्मान करेंगे और उसकी शान में देशभक्ति के मार्ग पर चलेंगे। बच्चों को यह शपथ जिला शिक्षा अधिकारी श्री केशव वर्मा तथा जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना समन्वयक श्री प्रदीप खरे ने दिलवाई। सभी का आभार जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी श्री प्रवीण शर्मा ने माना। इस अवसर पर बीईओ धार श्री वीके गुप्ता, पुरातत्व विभाग के उपसंचालक डॉ डीपी पांडे, डीएटीसीसी के गुरुदत्त काटे एवं दिनेश मंडलोई भी उपस्थित रहे।

"> ');