हर घर तिरंगा अभियान अर्न्तगत तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे हर घर तिरंगा अभियान अर्न्तगत तिरंगा यात्रा का आयोजन मंगलवार को लालबाग से धार किला तक किया गया। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री राजेश शाक्य ने बताया कि उक्त तिरंगा यात्रा लालबाग से प्रारंभ होकर मोहन टॉकीज, घोड़ा चौपाटी होते हुए धार किला में शपथ दिलाई जाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। तिरंगा यात्रा मे खिलाड़ी, छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों उपस्थित हुए। तिरंगा यात्रा को एसडीएम श्री राहुल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा विभाग की शालिनी मिश्रा, अनिरूध्द चावड़ा, मनीष सोलंकी, बबीता पाल, संतोष चौहान आदि उपस्थित रहें।